Move to Jagran APP

रेलवे में पैरामेडिकल पदों पर ऐसे होती है भर्ती, यहां से जानें पात्रता से लेकर चयन की पूरी डिटेल

रेलवे में समय समय पर मेडिकल क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए पैरा मेडिकल कैटेगरी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती है। अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र से हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह पेज आपके लिए उपयोगी है। आप यहां से रेलवे पैरामेडिकल भर्ती के लिए पात्रता से लेकर चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 07 Aug 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
Railway Paramedical Recruitment: पात्रता से लेकर चयन की डिटेल यहां से करें प्राप्त।
करियर डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे की ओर से पैरा मेडिकल कैटेगरी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस कैटेगरी के तहत आप डायटीशियन, नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट, डेंटल हाइजीनिस्ट, थेरेपिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, लेबोरेटरी असिस्टेंट, फील्ड वर्कर समेत विभिन्न पदों पर जॉब पा सकते हैं। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और मेडिकल क्षेत्र से हैं वे पहले इसके लिए पात्रता एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी पहले ही प्राप्त कर लें, ताकी बाद में किसी भी प्रकार की समस्या सामने न आये।

कौन कर सकेगा पैरा मेडिकल पदों पर आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12th/ प्रोफेशनल/ टेक्निकल/ डिग्री/ डिप्लोमा/ आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 19/ 20/ 21/ 22 वर्ष से और अधिकतम आयु 33/ 33/ 35/ 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे होगा पैरा मेडिकल पदों पर चयन

अगर आप भी रेलवे में पैरा मेडिकल पदों पर भर्ती होना चाहते हैं तो सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) से होकर गुजरना होगा। जो भी अभ्यर्थी सीबीटी में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

सीबीटी एग्जाम में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न प्रोफेशन एबिलिटी से 70/ जनरल अवेयरनेस से 10/ जनरल अर्थमेटिक से 10/ जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से/ 10/ जनरल साइंस से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2024: वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 3317 पदों पर आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई