Move to Jagran APP

UP Board: यूपी बोर्ड में कब से शुरू होगा सेमेस्टर सिस्टम, क्या है तैयारी, जानिए इसके बारे में सब कुछ

सेमेस्टर सिस्टम के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के तहत स्ट्रीम की बाध्यता को भी खत्म करने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत साइंस स्ट्रीम का कोई भी स्टूडेंट्स आर्ट्स के विषय भी पढ़ सकेगा। हालांकियह कब से शुरू होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं आई है। अभी तक यूपी बोर्ड में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के साथ-साथ स्ट्रीम की बाध्यता के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 16 Feb 2024 05:44 PM (IST)
Hero Image
UP Board: यूपी बोर्ड में कब से शुरू होगा सेमेस्टर सिस्टम, क्या है तैयारी, जानिए इस बारे में सब कुछ
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नई शिक्षा नीति आने के बाद से शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में अपडेट आई थी कि यूपी बोर्ड में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जाएगा। अगले शैक्षणिक वर्ष से इसे 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा। इस मामले पर ताजा अपडेट की बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा है कि फिलहाल इसे लागू करना संभव नहीं है। सचिव के इस बयान आने के बाद से संभव है कि बोर्ड को इसे लागू करने में अभी समय लग सकता है। इसलिए स्टूडेंट्स को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

UP Board: स्ट्रीम की बाध्यता खत्म करने की है तैयारी 

सेमेस्टर सिस्टम के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के तहत स्ट्रीम की बाध्यता को भी खत्म करने का प्रावधान किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के तहत, साइंस स्ट्रीम का कोई भी स्टूडेंट्स आर्ट्स के विषय भी पढ़ सकेगा। हालांकि, यह कब से शुरू होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं आई है। अभी तक यूपी बोर्ड में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के साथ-साथ स्ट्रीम की बाध्यता के संबंध में कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी गई है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।

साल में दो बार परीक्षाओं के आयोजन की है तैयारी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में फिलहाल तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि, इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में हाल ही में कहा गया था कि  सीबीएसई बोर्ड इसी शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Board Exam 2024-25: कब से शुरू होंगी साल में 2 बार बोर्ड परीक्षाएं, क्या है लेटेस्ट अपडेट, यहां जानें सब कुछ

यह भी पढ़ें: मनपसंद विषय पढ़ने की मिलेगी आजादी, 9वीं से 12वीं तक होगी सेमेस्टर से पढ़ाई, UP Board करेगा ये बड़े बदलाव