Yoga Day 2023: इन सरकारी संस्थानों से Free में ऑनलाइन करें योग में Certificate कोर्स, जानें कहां करें अप्लाई
Yoga Day 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आइए जानते हैं कि आप किन-किन सरकारी संस्थानों द्वारा संचालित Free ऑनलाइन योग Certificate कोर्सेस को कर सकते हैं। इन संस्थानों द्वारा 8 12 15 16 और 24 सप्ताह के योगा सर्टिफिकेट कोर्सेस का आयोजन किया जाता है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 21 Jun 2023 07:11 AM (IST)
Yoga Day 2023: आज यानी बुधवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद वर्ष 2015 हर साल इसे मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश और विदेशों में विभिन्न योगाभ्यास के तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए बाद से योग को लेकर वैश्विक स्तर पर इसे अपनाया जा रहा है। हालांकि, योगाभ्यास सिर्फ वीडियो या फोटो देखकर नहीं करना चाहिए, बल्कि इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आइए हम आपको बताते हैं कि आप किन-किन सरकारी संस्थानों द्वारा संचालित Free ऑनलाइन योग Certificate कोर्सेस को कर सकते हैं:-
Yoga Day 2023: यहां से करें Free में Online करें योग Certificate कोर्सेस
यदि आप योग से सम्बन्धित कोर्स फ्री में ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप विभिन्न शिक्षा संस्थानों द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों को कर सकते हैं। इन संस्थानों में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य शोध विभाग के अधीन आइसीएमआर-राष्ट्रीय पोषण संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS), स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, आदि शामिल हैं। इन संस्थानों द्वारा 8, 12, 15, 16 और 24 सप्ताह के योगा सर्टिफिकेट कोर्सेस का आयोजन किया जाता है।