Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जानें योग में सरकारी नौकरियों के विकल्प, योग्यता और चयन प्रक्रिया
Yoga Day 2023 योग में सरकारी नौकरी के विकल्पों में योग शिक्षक (Yoga Instuctor) योग विशेषज्ञ (Yoga Expert) योग ट्रेनर (Yoga Trainer) योग सलाहकार (Yoga Consultant) आदि शामिल हैं। उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट डिप्लोमा डिग्री मास्टर्स आदि योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 21 Jun 2023 07:09 AM (IST)
Yoga Day 2023: आज यानी बुधवार, 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 2015 से शुरू होकर हर साल इस तारीख पर मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 9वें संस्करण तक योग की वैश्विक स्तर पर काफी प्रसार हो चुका है। इसके साथ ही योग के क्षेत्र में करियर को लेकर संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है। जहां निजी क्षेत्र में योग से सम्बन्धित तमाम रोजगार के अवसर बनते जा रहे हैं तो सरकारी विभागों और संस्थानों में भी योग में सरकारी नौकरी के विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं। आइए जानते हैं योग में सरकारी नौकरी (Government Jobs in Yoga) के कौन-कौन से विकल्प हैं और इनके लिए क्या योग्यता (Eligibility) और चयन प्रक्रिया (Selection Process) होती है।
Yoga Day 2023: योग में सरकारी नौकरियों के विकल्प (Government Jobs in Yoga)
योग में सरकारी नौकरी के विकल्पों में योग शिक्षक (Yoga Instuctor), योग विशेषज्ञ (Yoga Expert), योग ट्रेनर (Yoga Trainer), योग सलाहकार (Yoga Consultant), आदि शामिल हैं। इन पदों के लिए सरकारी नौकरियां योग के प्रसार में लगे सरकारी संस्थानों, जैसे नई दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY), विभिन्न आयुष शिक्षा संस्थानों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), विभिन्न सरकारी अस्पतालों, राज्य के स्वास्थ्य विभागों, आदि समय-समय पर निकलती रहती है।
यह भी पढ़ें - Yoga Day 2023: योग के क्षेत्र में हैं शानदार करियर विकल्प, यहां से जानें पूर्ण जानकारी
Yoga Day 2023: योग में सरकारी नौकरियों के लिए योग्यता (Yoga Government Jobs Eligibility)
योग के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को योग में विशेषज्ञता के आधार पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री, मास्टर्स आदि योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। योग शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को योग शिक्षा में डिप्लोमा किया होना चाहिए। पदों के स्तर के अनुसार निम्नलिखित कोर्स किए उम्मीदवार आवेदन के पात्र होते हैं:-
- योग शिक्षा में डिप्लोमा
- योग उपचार में डिप्लोमा
- एडवांस योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स
- योगा ट्रेनिंग फॉर स्कूल टीचर्स
- योग में बीएससी
- योग में एमएससी
- योग में पीएचडी
योग की सरकारी नौकरियों में पदों के लिए अनुसार प्रोफेशनल योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित अनुभव भी आवश्यक होता है।