Yoga Day 2023: योग प्रशिक्षक की सरकारी नौकरी के लिए ये कोर्सेस हैं मान्य, योग में निकलती है सबसे अधिक भर्ती
Yoga Day 2023 सभी युवाओं की इच्छा सरकारी नौकरी की होती है। ऐसे में यदि लगातार बढ़ रहे योग में ही सरकारी नौकरी मिले तो बात ही क्या है। योग में निकलने वाली सरकारी नौकरियों (Government Jobs in Yoga) में सबसे अधिक रिक्तियां योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) की निकलती है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 21 Jun 2023 11:07 AM (IST)
Yoga Day 2023: आज यानी बुधवार, 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 2015 से हर साल आज की तारीख पर मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 9वें संस्करण तक आते-आते योग का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार हो चुका है। वैश्विक स्तर पर योग की बढ़ती जा रही लोकप्रियता के चलते योग में करियर भी लगातार बढ़ रहा है।
लगभग सभी युवाओं की इच्छा सरकारी नौकरी की होती है। ऐसे में यदि लगातार बढ़ रहे योग में ही सरकारी नौकरी मिले तो बात ही क्या है। योग से सम्बन्धित निकलने वाली सरकारी नौकरियों (Government Jobs in Yoga) में सबसे अधिक रिक्तियां योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) की होती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि योग प्रशिक्षक की सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती हेतु कौन-कौन से कोर्सेस मान्य होते हैं:-
यह भी पढ़ें - Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जानें योग में सरकारी नौकरियों के विकल्प, योग्यता और चयन प्रक्रिया
Yoga Day 2023: योग प्रशिक्षक की सरकारी नौकरी के लिए ये कोर्सेस हैं मान्य
भारत सरकार के राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निकलने वाली योग प्रशिक्षक की सरकारी नौकरी के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र होते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य संस्थान से साढ़े पांच वर्षीय बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंसेस (BYNS) की डिग्री ली हो।
योग में तीन वर्षीय बीए डिग्री (BA in Yoga) और योग में तीन वर्षीय बीएससी डिग्री (BSc in Yoga) किए उम्मीदवार भी आवेदन के कर सकते हैं लेकिन इन उम्मीदवारों के पास कम से कम एक वर्ष का अनुभव जरूरी है।
योग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PG Diploma in Yoga) किए उम्मीदवार भी योग प्रशिक्षक की सरकारी नौकरी के लिए पात्र होते हैं, लेकिन इन उम्मीदवारों के पास कम से कम दो वर्ष का अनुभव जरूरी है।
योग सर्टीफिकेशन बोर्ड, नई दिल्ली से योग वेलनेस सेंटर इंस्ट्रक्टर का सर्टिफिकेट (Cetificate in Yog Wellness Center Instuctor) कोर्स किए और कम से कम एक वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी योग प्रशिक्षक की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।यह भी पढ़ें - Yoga Day 2023: इन सरकारी संस्थानों से Free में ऑनलाइन करें योग में Certificate कोर्स, जानें कहां करें अप्लाई
योग में उपरोक्त प्रोफेशनल डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्सेस करने के साथ-साथ योग प्रशिक्षक की सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा की शर्तों को भी पूरा करना होता है, जो कि भर्ती की प्रकृति (स्थायी, अस्थायी/संविदा) के अनुसार अलग-अलग होती है।यह भी पढ़ें - Yoga Day 2023: योग के क्षेत्र में हैं शानदार करियर विकल्प, यहां से जानें पूर्ण जानकारी