Move to Jagran APP

AFCAT Result 2023: घोषित हुए एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के नतीजे, स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

AFCAT Result 2023 भारतीय वायु सेना ने 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किए गए एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के नतीजों की घोषणा सोमवार 13 मार्च 2023 को कर दी। उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल afcat.cdac.in पर लॉग-इन करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 14 Mar 2023 10:44 AM (IST)
Hero Image
AFCAT Result 2023: एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट में सम्मिलित उम्मीदवारों के लिए अपडेट।
एजुकेशन डेस्क। AFCAT Result 2023: एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट 2023 (AFCAT- 01/2023) के नतीजों की घोषणा कर दी है। वायु सेना द्वारा एएफकैट 01/2023 परीक्षा परिणाम सोमवार, 13 मार्च 2023 को घोषित किए गए। ऐसे में जो उम्मीदवार एयर फोर्स द्वारा आयोजित वायु सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और स्कोर कार्ड एएफकैट पोर्टल, afcat.cdac.in पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकते हैं। एएफकैट रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।

एएफकैट रिजल्ट 2023 स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक

बता दें भारतीय वायु सेना ने फ्लाईंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांचों और एनसीसी स्पेशल एंट्री के जनवरी 2024 में शुरू होने वाले 01/2023 बैच के लिए एयरफोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट की अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 1 से 30 दिसंबर तक संचालित की थी। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 फरवरी 2023 को किया गया था। इस परीक्षा के नतीजों की घोषणा 13 मार्च को भारतीय वायु सेना द्वारा की गई, जिसके आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों को अगले चरण में एसएसबी के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

AFCAT Result 2023: एएफकैट स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवारों को अपना परिणाम देखने के लिए और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद लॉग-इन सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने विवरणों (पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड) के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - BoB Recruitment 2023: आज है बैंक ऑफ बड़ौदा में 500 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का अंतिम दिन, ये रहा लिंक