Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AIAPGET 2024 Counselling: ऑल इंडिया आयुष पीजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, राउंड-1 के लिए 16 सितंबर तक पंजीकरण का मौका

आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी (AACCC) की ओर से ऑल इंडिया आयुष पीजी एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो गई है। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 16 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन एवं निर्धारित शुल्क जमा कर सकते हैं। पहले चरण का सीट आवंटन रिजल्ट 19 सितंबर 2024 को जारी किया जायेगा। काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल आप इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 11 Sep 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
AIAPGET 2024 Counselling: शेड्यूल की जानकारी यहां से करें प्राप्त।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) की ओर से ऑल इंडिया आयुष पीजी एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर 2024 से शुरू कर दिए गए हैं। पंजीकरण एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 तय की गई है। जो भी अभ्यर्थी राउंड-1 काउंसिलिंग में भाग लेना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से AACCC की ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप पंजीकरण के लिए इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन लिंक

आयुष पीजी काउंसिलिंग 2024 के लिए ये रहा शेडयूल

  • काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 10 सितंबर 2024
  • पंजीकरण करने एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 16 सितंबर 2024
  • सीट आवंटन की प्रक्रिया: 17 से 18 सितंबर 2024
  • राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि: 19 सितंबर 2024
  • आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की तिथि: 20 से 25 सितंबर 2024
  • वेरिफिकेशन की तिथि: 26 से 27 सितंबर 2024

काउंसिलिंग शेड्यूल (PDF) डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

कितना लगेगा शुल्क

पंजीकरण करने के साथ उम्मीदवारों को 2000 रुपये काउंसिलिंग फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी/ एसटी वर्ग के लिए फीस 1000 रुपये तय की गई है। डीम्ड यूनिवर्सिटी एवं ऑल इंडिया प्राइवेट कोटा की सीटों पर पंजीकरण करने के लिए आपको 5000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सिक्योरिटी फीस के रूप में 10000 रुपये जमा करनी होगी। डीम्ड यूनिवर्सिटी एवं ऑल इंडिया प्राइवेट कोटा की सीटों पर सिक्योरिटी फीस के रूप में 50000 रुपये का भुगतान करना होगा।

काउंसिलिंग के लिए इन दस्तावेजों को कर लें तैयार

आयुष पीजी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया गया एडमिट कार्ड (AIAPGET admit card), स्कोर कार्ड, बीएएमएस/ बीयूएमएस/ बीएसएमएस/ बीएचएमएस मार्कशीट एवं डिग्री सर्टिफिकेट, परमानेंट/ प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट/ वैलिड पहचान पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लें।

यह भी पढ़ें- UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी 2nd राउंड काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, यहां से जानें पूरा शेड्यूल