Move to Jagran APP

AIBE 18 Exam 2023: बीसीआई ने फिर बदली ऑल इंडिया बार एग्जाम की डेट, अब दिसंबर में इस तारीख को होगी परीक्षा

AIBE 18 Exam 2023 BCI ने एआईबीई 18 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया है। नई तिथि के अनुसार अब ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (18) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 4 नवंबर 2023 से बढ़ाकर 10 नवंबर 2023 कर दी गई है। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन को कैंडिडेट्स बीसीआई एआईबीई की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 28 Oct 2023 08:06 AM (IST)
Hero Image
AIBE 18 Exam 2023: बीसीआई ने फिर बदली ऑल इंडिया बार एग्जाम की डेट

 एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। AIBE 18 Exam 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक बार फिर एआईबीई परीक्षा तिथि को बदल दिया है। 26 नवंबर, 2023 को होने वाला ऑल इंडिया बार एग्जाम अब अब 3 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। बीसीआई ने केवल एग्जाम डेट में ही परिर्वतन नहीं किया है, बल्कि रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट में भी बदलाव किया है।

AIBE 18 Exam 2023: allindiabarexanation.com पर देखें नोटिस 

BCI ने एआईबीई 18 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया है। नई तिथि के अनुसार, अब ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (18) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 4 नवंबर, 2023 से बढ़ाकर 10 नवंबर, 2023 तक कर दी गई है। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन को कैंडिडेट्स बीसीआई एआईबीई की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही, अब अभ्यर्थी के पास भरपूर मौका है, वे आराम से तय समयसीमा के भीतर अप्लाई कर सकते हैं।  

AIBE 18 Exam 2023: 25 नवंबर को जारी होंगे प्रवेश पत्र 

संशोधित शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक है। इसके बाद कैंडिडेट्स को फीस का भुगतान करने के लिए 11 नवंबर, 2023 तक का मौका दिया जाएगा। इसके बाद, पंजीकरण फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2023 तक है। उम्मीदवारों को 12 नवंबर, 2023 तक अपने परीक्षा फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इकसे बाद प्रवेश पत्र 25 नवंबर, 2023 को जारी किए जाएंगे, जो कि 30 नवंबर 2023 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।

AIBE 18 Exam 2023:ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट allindiabarexanation.com पर जाएं। अब होमपेज पर AIBE XVIII 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पंजीकरण करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद क्रेडेंशियल्स के साथ खाते में लॉगिन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। 

यह भी पढ़ें: AIBE 18 Exam 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम स्थगित, अब 26 नवंबर को होगी परीक्षा, BCI ने दिया आवेदन का एक और मौका