AIBE 18 Result 2024: घोषित हुए ऑल इंडिया बार एग्जाम के नतीजे, allindiabarexamination.com पर देखें स्कोर कार्ड
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने 10 दिसंबर 2023 को आयोजित ऑल इंडिया बार एग्जाम के नतीजों (AIBE 18 Result 2024) की घोषणा मंगलवार 26 मार्च 2024 को की। परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए हैं और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक परीक्षा पोर्टल allindiabarexamination.com पर एक्टिव कर दिया गया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम 18 में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जाम के 18वें संस्करण के परिणाम घोषित कर दिए हैं। काउंसिल द्वारा नतीजों (AIBE 18 Result 2024) की घोषणा मंगलवार, 26 मार्च 2024 को की गई। इसके साथ ही BCI ने इस परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए हैं और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, allindiabarexamination.com पर एक्टिव कर दिया है।
AIBE 18 Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम और डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
स्टूडेंट्स को अपना परिणाम (AIBE 18 Result 2024) देखने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करना होगा। फिर होम पेज पर ही दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से स्टूडेंट्स रिजल्ट पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर छात्रों को अपनी पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।
AIBE 18 रिजल्ट 2024 लिंक
बता दें कि BCI ने AIBE 18 परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को किया था। इसके बाद काउंसिल ने प्रोविजिनल आंसर-की 13 दिसंबर को जारी करते हुए स्टूडेंट्स से उनकी आपत्तियों को 20 दिसंबर तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद BCI ने फाइनल आंसर-की पिछले सप्ताह के दौरान 21 मार्च को जारी करने के बाद नतीजों की घोषणा 26 मार्च 2024 को कर दी।
यह भी पढ़ें - AIBE 18 Final Answer Key 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट पर ये रही लेटेस्ट अपडेट