AIBE 19 Exam 2024: 15 नवंबर तक करें ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए आवेदन, जान लें अब कब होगी परीक्षा
ऑल इंडिया बार एग्जाम का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इसे पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा और उसके अनुसार एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। AIBE 19 Exam 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। पहले यह तिथि 28 अक्टूबर, 2024 थी। साथ ही 29 अक्टूबर, 2024 तक कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए फीस जमा कर सकते थे। 30 अक्टूबर, 2024 तक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जा रहा था। हालांकि, अब फिर रिवाइज्ड किए गए शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवारों को पंद्रह नवंबर, 2024 तक अप्लाई करने का मौका दिया जा रहा है।
AIBE 19 Exam 2024: 22 नवंबर, 2024 तक कर सकते हैं एग्जाम फॉर्म में करेक्शन
ऑल इंडिया बार एग्जाम फॉर्म एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी 22 नवंबर, 2024 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। इसके तहत, कैंडिडेट्स को सिर्फ निर्धारित सेक्शन में ही बदलाव करने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
AIBE 19 Exam 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम फॉर्म भरने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाना होगा। अब होम पेज पर, AIBE -XIX' शीर्षक वाले लिंक का चयन करें। अब एक नया पेज खुलेगा। पंजीकरण पूरा करें और आवेदन पत्र भरें।आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन जमा करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रति प्रिंट करें।
AIBE 19 Exam 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम 22 दिसंबर को होगा
एआईबीई 19 परीक्षा का आयोजन नवंबर में न होकर बदले शेड्यूल के मुताबिक 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से करीब चंद दिन पहले यानी कि 15 दिसंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के शेड्यूल को कई बार बदला जा चुका है। AIBE 19 Exam 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक ऑल इंडिया बार एग्जाम में सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 45 फीसदी अंक अनिवार्य है। इसके अलावा, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को एग्जाम में पास होने के लिए अंक 40 प्रतिशत अंक होना चाहिए। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
एआईबीई 19 परीक्षा का आयोजन नवंबर में न होकर बदले शेड्यूल के मुताबिक 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से करीब चंद दिन पहले यानी कि 15 दिसंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के शेड्यूल को कई बार बदला जा चुका है। AIBE 19 Exam 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक ऑल इंडिया बार एग्जाम में सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 45 फीसदी अंक अनिवार्य है। इसके अलावा, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को एग्जाम में पास होने के लिए अंक 40 प्रतिशत अंक होना चाहिए। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।