AIBE 2021: ऑल इंडिया बॉर एग्जाम XVI परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां जानें कब से शुरू हो रहे हैं आवेदन
AIBE 2021बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) ने ऑल इंडिया बॉर एग्जाम परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 21 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर 2020 से शुरू होगा और 21 फरवरी तक चलेगा।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 02:15 PM (IST)
AIBE 2021: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) ने ऑल इंडिया बॉर एग्जाम (All India Bar Exam-XVI) परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 21 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर, 2020 से शुरू होगा और 21 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवा इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं,वे इस दौरान तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल पोर्टल barcouncilofindia.orgपर देख सकते हैं। उम्मीदवार बस इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करते वक्त परीक्षा के फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लें, क्योंकि अगर किसी भी कॉलम में कोई गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
उम्मीदवार ध्यान दें कि इस परीक्षा के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 फरवरी, 2021 है। वहीं आवेदन पत्र को कंप्लीट करके जमा करने की लास्ट डेट 26 फरवरी 2021 है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीसीआई ऑल इंडिया बॉर एग्जाम के लिए “एडमिट कार्ड 6 मार्च, 2021 को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे और परीक्षा 21 मार्च, 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा काउंसिल ने कहा है कि ऑल इंडिया बार एग्जाम -XV को कोविड-19 संक्रमण महामारी के कारण कई बार स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब यह परीक्षा 21 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश के 50 शहरों में लगभग 140 केंद्रों पर आयोजित की जानी है।
एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऑल इंडिया बार एग्जाम- XV की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। यह परीक्षा साल दो बार में आयोजित की जाएगी। इनमें ऑल इंडिया बार एग्जाम XV 24 जनवरी और ऑल इंडिया बार एग्जाम XVI की परीक्षा मार्च 21, 2020 को आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करें।