Move to Jagran APP

आज है AICTE PG स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, 12400 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति पाने का मौका

एसआइसीटीई द्वारा संचालित पीजी स्कॉलरशिप (AICTE PG Scholarship 2023) के अंतर्गत स्टूडेंट्स को 12400 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं को उनके पीजी कोर्स के दौरान यानी 24 माह तक दी जाएगी। हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स जो कि 5 वर्षीय यूजी-पीजी इंटीग्रेटड कोर्स कर रहे हैं उन्हें यह छात्रवृत्ति सिर्फ अंतिम वर्ष यानी 9वें व 10वें सेमेस्टर में ही दी जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 30 Nov 2023 11:03 AM (IST)
Hero Image
AICTE PG Scholarship 2023: आवेदन स्कॉलरशिप पोर्टल, pgscholarship.aicte-india.org पर करें।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित की जा रही परास्नातक छात्रवृत्ति (AICTE PG Scholarship 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी बृहस्पतिवार, 30 नवंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से AICTE PG स्कॉलरशिप पोर्टल, pgscholarship.aicte-india.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन से पहले उनके पास GATE / CEED स्कोर कार्ड की स्कैन कॉपी होनी चाहिए और उनका बैंक एकाउंट उनके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए। इन दोनों की डिटे को स्टूडेंट्स को AICTE PG Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय भरना होगा।

AICTE PG Scholarship 2023: 12400 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति पाने का मौका

एसआइसीटीई पीजी स्कॉलरशिप के अंतर्गत स्टूडेंट्स को 12,400 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं को उनके पीजी कोर्स के दौरान यानी 24 माह तक दी जाएगी। हालांकि, ऐसे स्टूडेंट्स जो कि 5 वर्षीय यूजी-पीजी इंटीग्रेटड कोर्स कर रहे हैं, उन्हें यह छात्रवृत्ति सिर्फ अंतिम वर्ष यानी 9वें व 10वें सेमेस्टर में ही दी जाएगी।

स्टूडेंट्स द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अपना AICTE PG Scholarship 2023 अप्लीकेशन सबमिट करने को बाद उनके सम्बन्धित संस्थान (कॉलेज) द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का सत्यापन करना होगा, जिसके लिए एआइसीटीई ने आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें - HPSC HCS Prelims 2023: हरियाणा पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन 1 दिसंबर से; DSP, तहसीलदार समेत 121 पदों की भर्ती

AICTE PG Scholarship 2023 Elibility: कौन कर सकता है आवेदन?

स्टूडेंट्स को AICTE PG Scholarship 2023 के लिए आवेदन करने हेतु गेट परीक्षा या सीईईडी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और वैलिड स्कोर कार्ड प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, छात्र-छात्राओं को एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी तकनीकी शिक्षा संस्थान में एमई या एमटेक या एमआर्क या एमडिजाइन में इस साल दाखिला लिया होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।