AILET Registration: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस एग्जाम के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट आज, दिसंबर में होगी परीक्षा
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एनएलयू दिल्ली की ओर ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू हुई थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 18 नवंबर 2024 तक स्वीकार किए थे। आवेदकों को 19 नवंबर 2024 तक शुल्क जमा करने का मौका दिया था। हालांकि बाद में फीस जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 21 नवंबर 2024 कर दिया गया था।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस एग्जाम के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि आज, 21 नवंबर, 2024 है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले ऐसे कैंडिडेट्स, जो शुल्क नहीं जमा कर पाए थे वे आधिकारिक वेबसाइट https://nationallawuniversitydelhi.in/ पर जाकर फीस का भुगतान कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि शुल्क जमा करने के लिए अब दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा, इसलिए समय पर भुगतान कर दें।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एनएलयू दिल्ली की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक, “AILET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने अभी तक AILET 2025 के लिए भुगतान नहीं किया है, वे 21 नवंबर, 2024 की दोपहर 2:00 बजे तक शुल्क का भुगतान करके अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।AILET Exam Fee: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए ये देनी होगी फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 3,500 रुपये देना होगा। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 1,500 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। All India Law Entrance Test Admit Card 2025: इस तारीख को जारी होंगे ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र 28 नवंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। एग्जाम के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।All India Law Entrance Test Admit Card 2025: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर s://nationallawuniversitydelhi.in/ पर जाना होगा। अब होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यहां पूछी गई जरूरी डिटेल्स को एंटर करना होगा। हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसे चेक करें और फिर परीक्षा के लिए इसे डाउनलोड करके रख लें। AILET Exam Date 2025: 8 दिसंबर को आयोजित होगा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी) 2025 परीक्षा का आयोजन एनएलयू दिल्ली की ओर से 8 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। एग्जाम दोपहर 2 से 4 बजे तक कराया जाएगा। एग्जाम की अवधि दो घंटे की होगी। इस परीक्षा के माध्यम से बीए एलएलबी ऑनर्स, एलएलएम और पीएचडी प्रोगाम में दाखिला दिया जाएगा।