Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AIMA MAT 2023: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, 600 भारतीय और इंटरनेशनल बिजनेस स्कूलों में दाखिला

AIMA MAT 2023 Application ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोशिएशन (AIMA) द्वारा पेन-पेपर आधारित (Paper Based Test - PBT) और कंप्यूटर आधारित (Computer Based Test-CBT) मोड आयोजित की जाने वाली मैट 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ऑलाइन मोड में किए जा सकते हैं। पीबीटी मोड के लिए उम्मीदवारों को 29 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जबकि सीबीटी मोड के लिए उम्मीदवार 12 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 11 Jul 2023 02:17 PM (IST)
Hero Image
AIMA MAT 2023 Application: उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल, mat.aima.in पर कर सकते हैं।

AIMA MAT 2023 Application: देश और विदेशों के विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेजों से एमबीए करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपडेट। देश के 600 से अधिक बिजनेस स्कूलों के साथ-साथ मैट स्कोर स्वीकार करने वाले विदेशी कॉलेजों में संचालित होने वाले मास्टर इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और सम्बन्धित कोर्सेस में इस साल दाखिल के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित किए जाने वाले मैनेजमेंट एप्टीट्यूटड टेस्ट (मैट) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

AIMA MAT 2023 Application: कहां करें मैट परीक्षा के लिए आवेदन?

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोशिएशन (AIMA) द्वारा पेन-पेपर आधारित (Paper Based Test - PBT) और कंप्यूटर आधारित (Computer Based Test-CBT) मोड आयोजित की जाने वाली मैट 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में किए जा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा के लिए लांच किए गए पोर्टल, mat.aima.in पर जाकर अपना एआइएमए मैट रजिस्ट्रेशन 2023 कर सकते हैं। पीबीटी मोड के लिए उम्मीदवारों को 29 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि सीबीटी मोड के लिए उम्मीदवार 12 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी एक मोड के लिए 1900 रुपये और दो मोड के लिए 3050 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

AIMA MAT 2023 आवेदन लिंक

AIMA MAT 2023 Application: कब होगी मैट परीक्षा आयोजित?

एआइएमए द्वारा जारी मैट 2023 शेड्यूल के अनुसार पीबीटी मोड में परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर को किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड 31 अगस्त जारी किए जाएंगे, जिसे कैंडिडेट्स एग्जाम डेट तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसी प्रकार, सीबीटी मोड में मैट 2023 का आयोजन 17 सितंबर को किया जाएगा, जिसके लिए प्रवेश पत्र 14 सितंबर की शाम 5 बजे से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।

AIMA MAT 2023 Application: कब घोषित होंगे परिणाम?

एआइएम मैट 2023 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के परिणामों की घोषणा 23 सितंबर को की जाएगी और इसी तारीख से उम्मीदवार अपना मैट 2023 स्कोर परीक्षा पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे