Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AIMA UGAT 2022: 25 जून को होगा यूजी एंट्रेस; BHM, BBA, BCA, BCom और इंटीग्रेटेड MBA के लिए आवेदन तक 17 जून तक

AIMA UGAT 2022 Schedule देश भर के विभिन्न राज्यों स्थित कॉलेजों में विभिन्न यूजी प्रोफेशनल कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा एआइएमए यूजीएटी 2022 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2022 11:53 AM (IST)
Hero Image
AIMA UGAT 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट, apps.aima.in/UGAT2022 पर करें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। AIMA UGAT 2022 Schedule: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोशिएशन यानि एआइएमए द्वारा अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यूजीएटी 2022 शेड्यूल के अनुसार, स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 जून 2022 तक पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं, परीक्षा का आयोजन 25 जून को किया जाएगा और इसमें सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे। बता दें कि AIMA UGAT के माध्यम उम्मीदवार विभिन्न भाग ले रहे संस्थानों में स्नातक स्तरीय कोर्सेस जैसे - बीएचएम, बीबीए, बीसीए, बीकॉम और इंटीग्रेटेड एमबीए में दाखिला ले सकते हैं।

देश भर के विभिन्न राज्यों के कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा AIMA UGAT 2022 के माध्यम से दाखिला लिया जाना है। इनमें दिल्ली स्थित जिम्स, एनडीआइएम; उत्तर प्रदेश में शारदा यूनिवर्सिटी, एशिएन स्कूल ऑफ बिजनेस, लखनऊ स्थित श्री राम मूर्ती स्मारक इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल; उत्तराखण्ड में देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज; आदि शामिल हैं। सभी संस्थान की लिस्ट इस लिंक से देखें।

AIMA UGAT 2022 के लिए योग्यता

ऐसे सभी उम्मीदवार जो कि AIMA UGAT 2022 में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दे रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

AIMA UGAT 2022 के लिए आवेदन और शुल्क

उम्मीदवारों को AIMA UGAT 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, apps.aima.in/UGAT2022 पर विजिट करना होगा और होम पेज पर दिए गए लिंक से लॉग-इन बनाना होगा और फिर अपने रजिस्टर्ड ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कंपलीट कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

इस लिंक से करें AIMA UGAT 2022 के लिए आवेदन