AISSEE 2024 Result: एनटीए कभी भी घोषित कर सकता है सैनिक स्कूल एंट्रेंट टेस्ट का रिजल्ट, इस आसान तरीके से चेक कर सकेंगे नतीजे
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) का आयोजन देशभर में 28 फरवरी 2024 को किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के 6 सप्ताह के अंदर इसका रिजल्ट जारी किया जाना था इसलिए अनुमान है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस एग्जाम का रिजल्ट कभी भी घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल सबमिट करके नतीजे चेक कर सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 28 जनवरी को किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब सभी स्टूडेंट्स/ अविभावकों को इसका रिजल्ट जारी होने के इंतजार है। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट एग्जाम संपन्न होने के 6 सप्ताह के अंदर जारी किया जाना है।
इसलिए अब अनुमान है कि NTA किसी भी समय ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर सकता है। परिणाम जारी होते ही आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे।
AISSEE Result 2024:नतीजे चेक करने का तरीका
- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर AISSEE 2024 लिंक पर जाएं।
- अब मुख्य पेज पर लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जानकारी सबमिट करते ही परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
AISSEE Exam Result 2024: फाइनल उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर घोषित होगा परिणाम
आपको बता दें कि इस परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के लिए 25 फरवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की गयी है। इस पर 27 फरवरी 2024 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। जिन उम्मीदवारों किसी भी उत्तर पर आपत्ति दर्ज की थी अब उसके निराकरण के बाद फाइनल उत्तर कुंजी के अनुसार रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी हो सकती है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह उत्तर कुंजी अंतिम एवं सर्वमान्य होगी, इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।