Move to Jagran APP

AISSEE Result 2024: कभी भी घोषित हो सकता है सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट, लिंक exams.nta.ac.in पर होगा एक्टिवेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षा होने के 6 सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी किया जाना है। परिणाम की घोषणा होते ही परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके नतीजे चेक कर सकेंगे।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 04 Mar 2024 04:48 PM (IST)
Hero Image
AISSEE Result 2024 जल्द exams.nta.ac.in/AISSEE पर होगा घोषित।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सैनिक स्कूल एंट्रेंट टेस्ट (AISSEE 2024) का आयोजन 28 जनवरी 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। ऑफिशियल बुलेटिन के अनुसार परीक्षा के 6 सप्ताह के अंदर रिजल्ट घोषित किया जाना है। इससे अनुमान है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नतीजे कभी भी जारी किये जा सकते हैं।

रिजल्ट घोषित होते ही अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।

AISSEE 2024 Result: केवल चार स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे परिणाम

  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाना होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना है।
  • लॉग इन करते ही परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Sainik School Entrance Exam 2024 Result: कैसे मिलेगा प्रवेश

जो उम्मीदवार में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट रैंक, जेंडर, वर्ग (राज्य या राज्य के बाहर के स्कूल) के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को संबंधित स्कूल में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। दस्तावेज परीक्षण के बाद मेडिकल टेस्ट में छात्रों को भाग लेना होगा। अंत में शारीरिक रूप से पूर्ण रूप से फिट स्टूडेंट्स को सैनिक स्कूल में प्रवेश प्रदान किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Board Exam 2024 Preparation: परीक्षा के दौरान माता-पिता ऐसे दें अपने बच्चों का साथ, कोसों दूर रहेगा डिप्रेशन