AISSEE Result 2024: सैनिक स्कूल एंट्रेंट टेस्ट रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, पढ़ें कब हो सकता है घोषित
AISSEE 2024 परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बता दें कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सैनिक स्कूल एंट्रेंट टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। छठवीं और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से परिणामों का एलान आगामी कुछ दिनों में जारी हो सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि, पिछले साल एनटीए ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट के दस दिन बाद परिणामों की घोषणा की थी। इसी आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट अब जल्द ही जारी होगा। इस वर्ष आंसर-की 25 फरवरी, 2024 को जारी की गई थी। वहींं 27 फरवरी, 2024 तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका मिला था। इसके बाद दस दिन बीतने के बाद संभव है कि रिजल्ट घोषित हो। हालांकि, स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखेंं कि रिजल्ट की डेट के संबंध में कोई ऑफिशियल सूचना नहीं रिलीज हुई है।
NTA AISSEE Exam Result 2024: 28 जनवरी को हुई थी परीक्षा AISSEE 2024 परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बता दें कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।
Sainik School Result 2024: सैनिक स्कूल एंट्रेंट टेस्ट रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन सैनिक स्कूल रिजल्ट में छात्र का नाम, माता - पिता का नाम, रोल नंबर, कक्षा, वर्ग, विषयवार कुल सही उत्तर, विषयवार प्राप्त अंक, कुल प्राप्त अंक सहित अन्य डिटेल्स शामिल होगी।Sainik School Result 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम ऐसे कर पाएंगे चेक
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर https://exams.nta.ac.in/ जाएं। होमपेज पर सैनिक स्कूल 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन जानकारी जमा करें। अब एआईएसएसईई परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा। स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्डकॉपी रखें।यह भी पढ़ें: NVS Admission: नवोदय विद्यालयों में कैसे मिलता है एडमिशन, क्या मांगी जाती है योग्यता, जानिए पूरी डिटेल