Move to Jagran APP

AP Grama Volunteer Result 2019: रिजल्ट जारी, gramvolunteer.ap.gov.in पर कर सकेंगे चेक

AP Grama Volunteer Result 2019 जो उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हुए हैं वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gramvolunteer.ap.gov.in पर देख सकते हैं।

By Rajat SinghEdited By: Updated: Thu, 01 Aug 2019 05:26 PM (IST)
AP Grama Volunteer Result 2019: रिजल्ट जारी, gramvolunteer.ap.gov.in पर कर सकेंगे चेक
नई दिल्ली, जेएनएन। AP Grama Volunteer Result 2019 Merit List Update: आंध्र प्रदेश स्टेट एपी ग्राम वालंटियर रिजल्ट आज यानी 1 अगस्त, 2019 को जारी हो गया है। जो उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gramvolunteer.ap.gov.in पर देख सकेंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में पास उम्मीदवरों को एक और राउंड के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।  

गौरतलतब है कि उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट के बाद उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराना पड़ेगा। स्टेट एपी ग्राम वालंटियर के तहत सरकार ने 4 लाख ग्राम वालंटियर की भर्ती करने की घोषणा की थी। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई, 2019 थी और आवेदन की जांच 10 जुलाई 2019 तक की गई थी। इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 से 25 जुलाई 2019 तक आयोजित किए गए थे।

 AP Grama Volunteer Result 2019: ऐसे करें चेक

Step-1: सबसे पहले आंध्र प्रदेश स्टेट एपी ग्राम वालंटियर की ऑफिशियल वेबसाइट gramvolunteer.ap.gov.in पर जाएं। 
Step-2: होमपेज पर दिख रहे 'AP Grama Volunteer Result 2019' की लिंक पर क्लिक करें।
Step-3: इसके बाद मांगी जानकारी भर कर लॉग-इन करें। 
Step-4: आपका रिजल्ट पीडीएफ के रूप में आपके सामने होगा।
Step-5: आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 
Step-6: भविष्य की जरूरतों के लिए आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं। 

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से सामन्य क्षेत्र में काम करने के लिए 12वीं या उसके समकक्ष की योग्यता मांगी गई थी। वहीं, ऐजेंसी या आदिवासी क्षेत्रों के लिए 10वीं पास करने की ही जरूरत थी। इसके काफी आवेदन किए गए हैं। 

(Photo Credit- AP Grama Volunteer)
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप