Move to Jagran APP

जिपमर के लिए 12 अप्रैल तक कीजिए आवेदन, जानिए खास बातें

जिपमर से एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा दो जून को होगी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 07 Mar 2019 07:41 PM (IST)
Hero Image
जिपमर के लिए 12 अप्रैल तक कीजिए आवेदन, जानिए खास बातें
देहरादून, जेएनएन। जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) से एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा दो जून को होगी। खास बात यह है कि मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) से अलग यह प्रवेश परीक्षा होती है। 

जिपमर से कुल 200 एमबीबीएस सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा। जिसमें 150 सीट जिपमर पुडुचेरी में और 50 सीट जिपमर कराइकल में हैं। बलूनी क्लासेज के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि जिपमर की 200 एमबीबीएस सीटों में 61 सीटें अनारक्षित, ओबीसी की 37 सीटें, एससी की 20 सीटें व एसटी 09 सीटें शामिल हैं। इसकेअलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 13 सीटें, एनआरआइ कोटे की छह सीटों पर दाखिला मिलता है। यह परीक्षा पूर्ण रूप से ऑनलाइन होती है। पेपर केवल अंग्रेजी में होगा। अविरल क्लासेज के प्रबंध निदेशक डीके मिश्रा ने बताया कि इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही जवाब पर चार अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब पर एक अंक काट लिया जाएगा। परीक्षा में फिजिक्स के 60, केमिस्ट्री के 60, बायोलॉजी के 60, लॉजिकल एंड क्वांटिटेटिव रीजनिंग के 10 और इंगलिश कांप्रिहेंसिव के 10 सवाल पूछे जाएंगे। देशभर के 120 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी तीन शहरों का विकल्प चुन सकते हैं। उत्तराखंड में परीक्षा केंद्र नहीं है। 

महत्वपूर्ण तिथियां 

  • आवेदन की अंतिम तिथि-12 अप्रैल। 
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड-20 मई से 2 जून। 
  • प्रवेश परीक्षा-2 जून। 
  • मेरिट लिस्ट जारी-21 जून या पहले। 
  • प्रथम काउंसिलिंग-26 से 28 जून। 
  • द्वितीय काउंसिलिंग-24 जुलाई। 
  • तृतीय काउंसिलिंग-21 अगस्त। 
  • अंतिम काउंसिलिंग-26 सितम्बर। 
  • प्रवेश समाप्ति-30 सितम्बर। 
 रजिस्ट्रेशन शुल्क 

  • अनारक्षित, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर-1500 रुपये। 
  • एससी-एसटी-1200 रुपये। 
  • एनआरआइ-3 हजार  रुपये। 
 यहां करें लॉगइन 

  • www.jipmer.puducherry.gov.in
  • www.jipmer.edu.in
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज के पांच विभागों में बंद हो सकती है एमबीबीएस की पढ़ाई, जानिए कारण

यह भी पढ़ें: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नई ओपीडी हुई शुरू, सीएम ने किया लोकार्पण

यह भी पढ़ें: सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस के दाखिले की उल्टी गिनती शुरू