Move to Jagran APP

Asia University Ranking 2021: एशिया रैंकिंग में भारत के 18 यूनिवर्सिटी टॉप 200 में शामिल, पढ़ें डिटेल

Asia University Ranking 2021 इस वर्ष टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में भारत के 18 विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है। वहीं तीन भारतीय संस्थानों को टॉप 100 लिस्ट में शामिल किया गया है। आईआईएससी पिछले वर्ष की तुलना में एक रैंक नीचे गिर गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 03 Jun 2021 11:10 AM (IST)
Hero Image
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को मिला एशिया में 37वां स्थान
Asia University Ranking 2021: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में शीर्ष 200 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने एशिया में 37वां स्थान प्राप्त कर भारत से सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना हुआ है। इस वर्ष टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में भारत के 18 विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, तीन भारतीय संस्थानों को टॉप 100 लिस्ट में शामिल किया गया है।

रैंकिंग के अनुसार, आईआईएससी पिछले वर्ष की तुलना में एक रैंक नीचे गिर गया है। वहीं, आईआईटी रोपड़ ने आठ स्थान नीचे गिरकर एशिया में 55वें स्थान को प्राप्त किया और आईआईटी इंदौर 23 स्थान गिरकर 78वें स्थान पर आ गया। जबकि, मुंबई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी को 122वें स्थान पर और आईआईटी गांधीनगर को 137 पर रखा गया है। दोनों संस्थानों ने पिछले साल 92 और 114वें स्थान को प्राप्त किया था।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने 139वें रैंक को प्राप्त किया है। बता दें कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (लखनऊ), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (दिल्ली) और महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (केरल) ने ब्रिटिश रैंकिंग एजेंसी की टॉप 200 सूची में पहली बार अपनी जगह बनाई।

टाइम्स हायर एजुकेशन के चीफ नॉलेज ऑफिसर ने कहा कि एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग हर साल तेजी से प्रतिस्पर्धी होती जा रही है। यह देखना बहुत अच्छा है कि भारत शीर्ष 100 में कई स्थान हासिल करना जारी रखता है और शीर्ष 200 में तीन संस्थानों ने पहली बार स्थान प्राप्त किया है, जो बहुत प्रभावशाली है।

गौरतलब है कि इस वर्ष की रैंकिंग में 63 भारतीय विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया, जिनमें 14 संस्थान पहली बार शामिल हुए। यह जापान (116 विश्वविद्यालयों) और चीन (91 विश्वविद्यालयों) के पीछे विश्वविद्यालय प्रतिनिधित्व के मामले में भारत को समग्र रूप से तीसरे स्थान पर रखता है। लगातार दूसरे वर्ष रैंकिंग में आने वाले 49 भारतीय विश्वविद्यालयों में से अधिकांश यूनिवर्सिटी ने अपनी 2020 रैंकिंग स्थिति को बनाए रखा या सुधार किया है।