Move to Jagran APP

ATMA Result 2022: एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस के नतीजे घोषित, इस लिंक से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

ATMA Result 2022 एसोशिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स ने प्रवेश परीक्षा एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (एटीएमए) 2022 का आयोजन 24 जुलाई को किया था और इसके बाद नतीजों की घोषणा शुक्रवार 29 जुलाई को कर दी गई है।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2022 08:47 AM (IST)
Hero Image
एटीएमए रिजल्ट 2022 और स्कोर कार्ड के लिए परीक्षा पोर्टल, atmaaims.com पर विजिट करें।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ATMA Result 2022: देश भर के विभिन्न संस्थानों में मैनेजमेंट व अन्य कोर्सेस (एमबीए, पीजीडीएम और एमसीए) में इस साल दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (एटीएमए) 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। एसोशिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (एआइएमएस) द्वारा एटीएमए 2022 के नतीजों की घोषणा शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 को की गई और इसके साथ ही परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड भी कर दिए गए हैं। ऐसे मे जो उम्मीदवार एआइएमएस द्वारा आयोजित एटीएमए 2022 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, atmaaims.com पर एक्टिव किए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एआइएमएस द्वारा एटीएमए 2022 का आयोजन इसी पिछले सप्ताह के दौरान 24 जुलाई 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था।

एआइएमएस एटीएमए 2022 रिजल्ट, स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक

ATMA Result 2022: इन स्टेप में करें एआइएमएस एटीएमए 2022 स्कोर कार्ड डाउनलोड

उम्मीदवार एआइएमएस एटीएमए 2022 स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही एक्टिव किए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपना एटीएमए पीआइडी और पासवर्ड के साथ-साथ स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करके अपना परिणाम व स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

ATMA Result 2022: सफल घोषित घोषित इन संस्थानों में ले सकेंगे दाखिला

जिन उम्मीदवारों को एआइएमएस द्वारा एटीएमए 2022 रिजल्ट में सफल घोषित किया गया है, वे आइआइएम के अतिरिक्त विभिन्न भाग लेने वाले उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित हो रहे एमबीए या पीजीडीएम, आदि कोर्सेस में इस दाखिला ले सकेंगे। इन संस्थानों में एसआईईएस कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नवी मुंबई इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आईएमएस गाजियाबाद, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया, आईएसबीएम पुणे, इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज, आईपीई हैदराबाद, नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एनडीआईएम नई दिल्ली, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ आदि शामिल हैं।