AWES Admit Card 2024: आर्मी पब्लिक स्कूल ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 23-24 नवंबर को होना है एग्जाम
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) की ओर से आर्मी पब्लिक स्कूल ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने इसमें शामिल होने के लिए तय तिथियों में फॉर्म भरा था वे तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 23 एवं 24 नवंबर को आयोजित होगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। AWES पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT) एवं प्राइमरी शिक्षक (PRT) भर्ती ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने आर्मी पब्लिक स्कूल ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 2024 के लिए फॉर्म भरा था वे तुरंत ही आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) की ऑफिशियल वेबसाइट awesindia.com पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा।
इस तरीके से स्वयं डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
किसी भी अभ्यर्थी को ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही हो तो आप यहां दी रही स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही नीचे एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दिया गया है जिससे आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
- AWES OST Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर On-Line Screening Test (OST) 2024 के नीचे Admit card available online. Please login to your account for downloading पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर LOGIN बटन पर क्लिक करें।
- अब ईमेल/ फोन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर जाएं जिससे कि केंद्र पर आपका वेरिफिकेशन हो सके। पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे।