AYUSH NEET UG 2023: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, पहले राउंड के लिए 1 सितंबर से करें आवेदन
AYUSH NEET UG 2023 आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार काउंसलिंग के चार राउंड होंगे यानी राउंड 1 राउंड 2 राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। यह प्रक्रिया एएसीसीसी आयुष मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इसके बाद शुल्क का भुगतान करना होगा।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Thu, 17 Aug 2023 03:23 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। AYUSH NEET UG 2023: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (Ayush Admissions Central Counseling Committee, AACCC) की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार, पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी और 4 सितंबर, 2023 तक चलेगी। इसके बाद उम्मीदवारों को विकल्प भरने और लॉक करने की सुविधा 2 सितंबर को दी जाएगी और 4 सितंबर, 2023 को खत्म कर दी जाएगी। वहीं, सीट आवंटन की प्रक्रिया 5 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होगी। अब सीट आवंटन परिणाम 7 सितंबर, 2023 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 8 सितंबर से 13 सितंबर, 2023 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अप्लाई भी कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
AYUSH NEET UG 2023: चार राउंड में होगी काउंसलिंगआयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, काउंसलिंग के चार राउंड होंगे यानी राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। यह प्रक्रिया एएसीसीसी, आयुष मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
AYUSH NEET UG Counselling 2022: आयुष नीट यूजी राउंड 1 की काउंसिलिंग के लिए ऐसे करें ऑनलाइनसबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाना होगा। अब आयुष नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद उसे क्रास चेक कर लें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट बटन पर एंटर करें। इसके बाद चाहें तो उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।