Bank Recruitment 2023: इन बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन का अंतिम मौका, तुरंत कर लें अप्लाई
Bank Recruitment सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 निर्धारित है। ऐसे उम्मीदवार जो बैंक में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है इसलिए योग्य अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:07 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Bank Recruitment: बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 192 रिक्त पदों एवं इंडियन ओवरसीज बैंक में 66 पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 निर्धारित है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे बिना इंतजार करते हुए तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
Bank Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
इन भर्तियों में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट iob.in एवं centralbankofindia.co.in पर जाना होगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। अब आपको अन्य जानकारी, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करना होगा। अंत में आपको निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना है और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित एप्लीकेशन फीस अवश्य जमा करनी है तभी आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। बिना आवेदन शुल्क के भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे।