Move to Jagran APP

Bihar BEd CET 2024: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कल तक कर ले आवेदन, इसके बाद लगेगा विलंब शुल्क

बिहार बीएड सीईटी 2024 एग्जाम में भाग लेने की सोच रहे अभ्यर्थी बिना लेट फीस के कल तक यानी 28 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 29 मई से 4 जून तक अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के साथ ही लेट फीस का भुगतान भी करना होगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 जून को जारी होंगे और प्रवेश परीक्षा 25 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Published: Mon, 27 May 2024 08:29 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 08:30 PM (IST)
Bihar BEd CET 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET 2024) में भाग लेने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं लेकिन अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं उनके पास बिना लेट फीस के आवेदन का अंतिम मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी विलम्ब शुल्क से बचने के लिए 28 मई 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि (बिना लेट फीस के): 28 मई 2024 तक
  • विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथियां: 29 मई से 4 जून 2024
  • आवेदन में त्रुटि सुधार एवं शुल्क जमा करने की तिथियां: 1 से 4 जून 2024 तक
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 17 जून 2024
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि: 25 जून 2024

कैसे करें आवेदन

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration for Online Application लिंक पर क्लिक करना है। अब नए पोर्टल पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है। इसके बाद साइन इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Bihar BEd CET 2024 Application Form Direct Link

आवेदन शुल्क

बिहार बीएड सीईटी 2024 में आवेदन करने के साथ जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, ईबीसी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस/ महिला अभ्यर्थियों को 750 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क 500 रुपये जमा करना होगा। आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम में जमा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन किये शुरू, यहां से करें अप्लाई


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.