Bihar Board 10th Result: 81.04% स्टूडेंट्स पिछले साल मैट्रिक में हुए थे पास, चेक करें कब तक जारी होंगे नतीजे
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। नतीजो का एलान जल्द ही किया जाएगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिलीज किया जाएगा। नतीजो की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाएंगे। रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वीक के अंत तक नतीजों का एलान कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल रिजल्ट की डेट और टाइम के बारे में एलान होना बाकी है। इसी क्रम में हम आज बताने जा रहे हैं कि पिछले वर्षों में कैसा रहा है दसवीं का रिजल्ट, आइए जानते हैं।
Bihar Board 10th Result 2024: ऐसा रहा है बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट
साल 2023 - 81.04%साल 2022 - 79.88%
साल 2021 - 78.17%साल 2020 - 80.59%साल 2019 - 80.73%ऊपर दी गई टेबल के अनुसार, बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट पिछले साल यानी कि 2023 में पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले बेहतर रहा है। संभव है कि इस वर्ष पास प्रतिशत और बेहतर हो। हालांकि, इसकी जानकारी तो रिजल्ट जारी होने के बाद ही मिल सकेगी।
Bihar Board 10th Result 2024: पास होने के लिए चाहिए 33 फीसदी अंक
बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। वहीं, दो से अधिक विषयों में असफल होने वाले स्टूडेंट्स को बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 2024 15 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 16.4 लाख छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे। बीएसईबी हाईस्कूल की परीक्षा 1,548 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 में छात्र का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक और योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल होंगे। यह भी पढ़ें: LIVE Bihar Board 10th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जल्द, इन स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम
बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। वहीं, दो से अधिक विषयों में असफल होने वाले स्टूडेंट्स को बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 2024 15 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 16.4 लाख छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे। बीएसईबी हाईस्कूल की परीक्षा 1,548 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 में छात्र का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक और योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल होंगे। यह भी पढ़ें: LIVE Bihar Board 10th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जल्द, इन स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम