Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शिवांकर बने टॉपर, 82.91 प्रतिशत पास, टॉप 10 में 11 लड़कियां
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से हाई स्कूल रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी है। जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर सबसे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। आपको बता दें किस वर्ष 489 अंक हासिल करके शिवांकर कुमार ने राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार कुल 82.91 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो बीते छह वर्षों के दौरान सर्वाधिक है। परीक्षा में जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। समस्तीपुर के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर उत्तरी के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। जबकि, तीसरे स्थान पर 486 अंकों के साथ चार परीक्षार्थी जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार, मधुबनी के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधाप परसाही के सुमन कुमार पूर्वे, सारण के उच्च माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर एकमा की पलक कुमारी तथा वैशाली के एसएमटी हाई स्कूल की साजिया परवीन हैं।
टाप 10 में शामिल 26 परीक्षार्थियों में दो जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं। टाप 10 में 11 लड़कियां शामिल हैं।
अपने रिकार्ड पर कायम बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड वर्ष 2019 से लगातार छठे वर्ष मैट्रिक का परिणाम अन्य केंद्रीय व स्टेट बोर्ड की तुलना में सबसे पहले जारी कर रहा है। बोर्ड इंटर का रिजल्ट भी लगातार सबसे पहले जारी कर रहा है।