Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड रिजल्ट के साथ जारी होगी टॉपर्स लिस्ट, पिछले वर्ष सौम्या शर्मा रहीं थी कॉमर्स की टॉपर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अन्य टॉपर्स की लिस्ट के साथ ही कॉमर्स से टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नामों की घोषणा भी की जाएगी। पिछले वर्ष कॉमर्स स्ट्रीम से सौम्या शर्मा ने राज्यभर में सबसे ज्यादा अंक हासिल करके टॉप पोजीशन हासिल की थी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। इन सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड रिजल्ट 21 से 24 मार्च 2024 के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी कॉमर्स टॉपर्स के नामों की घोषणा
रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी स्ट्रीम का एक साथ ही घोषित किया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही अन्य स्ट्रीम के टॉपर्स के साथ कॉमर्स के टॉपर्स किए नामों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। कॉमर्स टॉपर्स के नामों की घोषणा अलग से की जाएगी। आपको बता दें कि टॉपर्स ने टॉप 10 नामों की घोषणा की जा सकती है।
पिछले वर्ष सौम्या शर्मा ने कॉमर्स स्ट्रीम में पाया था पहला स्थान
पिछले वर्ष कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया था। पिछले साल टॉप 5 में से 4 लड़कियों ने स्थान हासिल किया था। पिछले वर्ष के टॉप 5 टॉपर्स की लिस्ट निम्नलिखित है-
- सौम्या शर्मा
- रजनीश कुमार पाठक
- भूमि कुमारी
- तनुजा सिंह
- कोमल कुमारी