Move to Jagran APP

Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए आज तक करें रजिस्ट्रेशन, देनी होगी लेट फीस

Bihar Board 12th Exam 2024 इस साल 2023 बीएसईबी ने फरवरी में बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं आयोजित की थीं। इसलिए उम्मीद है कि बोर्ड 2024 में भी Feb के महीने में ही आयोजित कर सकता है। वहीं प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी। संभव है कि बीएसईबी डेटशीट को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर करे।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 27 Oct 2023 12:36 PM (IST)
Hero Image
Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए आज तक करें रजिस्ट्रेशन
एजुकेशन डेस्क नई दिल्ली। BSEB 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड की ओर से बारहवीं की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए आज रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो रही है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी (Bihar School Examination Board, BSEB) आज, 27 अक्टूबर, 2023 को इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन विंडो seniorsecondary.biharboardonline.com को बंद कर देगा। इसलिए सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे फटाफट इस प्रक्रिया को पूरी कर लें। इसके लिए स्कूलों को अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होगा।

इस संबंध में बिहार बोर्ड की ओर से पहले जारी सूचना के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए स्टूडेंट्स का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म उनके शिक्षण संस्थान की ओर से यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म अंतिम से वेबसाइट के माध्यम से 27 अक्टूबर, 2023 तक विलंब शुल्क के साथ भरा जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।

BSEB 12th Exam 2024: फरवरी में हो सकती हैं बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 

इस साल 2023 बीएसईबी ने फरवरी में बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं आयोजित की थीं। इसलिए उम्मीद है कि बोर्ड 2024 में भी Feb के महीने में ही आयोजित कर सकता है। हालांकि, सटीक डेट जानकारी डेटशीट जारी होने के बाद ही मालूम पड़ पाएगी। संभव है कि बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी। संभव है कि बीएसईबी डेटशीट को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर करे।

यह भी पढ़ें: BBOSE 12th Date Sheet 2022: बिहार बोर्ड ओपन स्कूल क्लास 12th एग्जाम के लिए डेटशीट जारी, यहां पढ़ें डिटेल