Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र, स्क्रूटनी के लिए कल से करें आवेदन
Bihar Board BSEB Inter 12th Result 2022 स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को प्रति पेपर 70 रुपये का शुल्क देना होगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को पहले पंजीकरण करना होगा।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2022 10:50 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Bihar Board BSEB Inter 12th Result 2022: बिहार बोर्ड ने हाल ही में 12वीं रिजल्ट जारी किया है। इस साल कुल 80.15 प्रतिशत छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हैं। वहीं बोर्ड ने नतीजें जारी करने के बाद अब स्क्रूटनी की सुविधा शुरू की है। इसके मुताबिक, बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए स्क्रूटनी की सुविधा शुरू कर दी है। इसके मुताबिक, अगर कोई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board, BSEB) की ओर से जारी इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वे, कॉपियों की रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि 23 मार्च, 2022 से शुरू हो रही है और 30 मार्च, 2022 तक चलेगी। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में बिहार बोर्ड ने ट्विटर पर एक घोषणा भी की है।
#BSEB pic.twitter.com/D2vkw89doJ
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 21, 2022
BSEB Inter 12th Result 2022: रीचेकिंग के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनइंटरमीडिएट रिजल्ट की जांच कने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों कोबीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.com पर जाएं। इसके बाद, स्क्रूटनी या रीचेक लिंक पर क्लिक करें। अब रोल कोड, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित विवरण दर्ज करें। इसके बाद सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें। अब प्रत्येक विषय के सामने बक्सों पर क्लिक करके स्क्रूटनी या रीचेकिंग के लिए विषयों का चयन करें। अब 'शुल्क भुगतान' विकल्प पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके स्क्रूटनी शुल्क का भुगतान करें।
ऐसा रहा था रिजल्ट बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है। इसके साथ ही विज्ञान में 79.81 और कला में 79.53 फीसदी है। वहीं साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स हैं- शौरव कुमार, अर्जुन कुमार रहे हैं। वहीं कॉमर्स में अंकित कुमार, बिनीत सिंह और पीयूष ने टॉप किया था, जबकि आर्ट्स- में संगम राज और श्रेया कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया था।