BSEB Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स को मिलेंगे 1 लाख रुपये और लैपटॉप सहित अन्य इनाम
BSEB Bihar Board 12th Result 2023 सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95% के साथ टॉप किया है। वहीं मोहादेसा ने 95% के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में और आयुषी नंदन 94.8% के साथ साइंस टॉपर रहीं है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 21 Mar 2023 03:59 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। BSEB Bihar Board 12th Result 2023: बीएसईबी इंटर के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस साल का परिणाम पिछले सालों की अपेक्षा और बेहतर रहा है। परीक्षा में 83 फीसदी स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। 12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक के बीच बराबरी रही है। दोनों ने ही 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, साइंस में आयुषी नंदन ने 94.8 फीसदी अंकों के साथ स्ट्रीम में टॉप किया है। इसके अलावा, कला स्ट्रीम में मोहद्दिसा ने 95 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। इस मौके अवसर पर बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को बंपर तोहफे दिए जाएंगे।
बोर्ड अब तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स को एक लाख रुपये, एक किंडल और लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं, सभी स्ट्रीम में दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 75000 रुपये, एक किंडल और एक लैपटॉप दिया जाएगा। हालांकि, तीसरे टॉपर्स को 50,000 रुपये, एक किंडल और एक Laptop दिया जाएगा। सभी स्ट्रीम के चौथे, पांचवें और छठे टॉपर्स को 15000 रुपये और एक Laptop दिया जाएगाBihar Board 12th Result: How to check score: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब इंटर (कक्षा 12) के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी साख दर्ज करें जैसे कि रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम देखें और डाउनलोड करें