Bihar Board 12th result 2024: ट्रैफिक बढ़ने पर इन वेबसाइट का कर सकते हैं उपयोग, जानें अन्य पोर्टल्स की डिटेल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट कक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स की ज्यादा संख्या के चलते वेबसाइट्स पर नतीजे चेक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप मुख्य वेबसाइट के अलावा और भी पोर्टल के उपयोग करके परिणाम चेक कर सकेंगे जिसकी जानकारी आप उस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए BSEB की ओर से रिजल्ट जल्द ही जारी किये जाने की संभावना है। इस वर्ष बिहार बोर्ड 12th बोर्ड परीक्षाओं में कुल 13.18 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। रिजल्ट की घोषणा होते ही हर वर्ष देखा जाता है कि वेबसाइट पर एक दम से ट्रैफिक बढ़ने से वेबसाइट्स क्रैश हो जाती हैं जिससे परिणाम चेक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
इसी समस्या का समाधान आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं। चूंकि बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट का लिंक 5 पोर्टल्स पर जारी किया जायेगा। इसलिए आप ट्रैफिक बढ़ने पर दूसरी वेबसाइट्स का उपयोग करके तुरंत ही अपने नतीजे की जांच कर सकेंगे।
- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 Jagranjosh लिंक
- बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 Jagranjosh लिंक
- बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 Jagranjosh लिंक
इन वेबसाइट्स का कर सकते हैं प्रयोग
बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित होते ही आप इन 5 वेबसाइट्स का उपयोग करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे-- biharboardonline.bihar.gov.in
- biharboardonline.com
- seniorsecondary.biharboardonline.com
- results.biharboardonline.com
- JagranJosh.com
इस तरीके से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही आप स्वयं ही अपने गैजेट जैसे मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप से चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको ऊपर दी गई वेबसाइट में किसी पर भी जाना होगा। इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगी गयी डिटेल जैसे रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा। जानकारी सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।कम अंक प्राप्त करने वाले न उठायें गलत कदम, कर सकेंगे ये काम
अगर आपके बोर्ड एग्जाम में कम अंक आये हों या एक या दो विषयों में फेल हो गए हों तो आपको परेशान होकर कोई भी गलत कदम नहीं उठाना है। रिजल्ट जारी होते ही आप उन विषयों की तैयारी शुरू कर दें और इसके बाद कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लें। इसमें भाग लेकर आप पाने रिजल्ट में सुधार कर सकेंगे और आपका साल बर्बाद होने से बच जायेगा।
यह भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 12th Result 2024: रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल से प्राप्त होगी ओरिजिनल मार्कशीट, गलती होने पर करें ये काम