Board 12th Result: बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट एवं स्क्रूटिनी एग्जाम के लिए 28 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही कंपार्टमेंट एग्जाम एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन तिथियों को भी साझा किया गया है। जो भी छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं या एक-दो विषयों में फेल हो गए हैं वे 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक स्कूल से संपर्क करके स्क्रूटिनी एवं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष 87.21 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है। लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी छात्र हैं जो अपने अंकों से सतुष्ट नहीं हैं या एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं वे निराश न हों। बोर्ड की ओर से ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट एवं विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कंपार्टमेंट एग्जाम एवं स्क्रूटिनी के लिए छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी जिसके बाद छात्र स्कूल प्रधान से संपर्क करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
4 अप्रैल तक भरा जा सकेगा फॉर्म
जो भी छात्र स्क्रूटिनी या कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे 4 अप्रैल 2024 तक फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने के बाद बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम एवं विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने जानकारी दी थी कि कंपार्टमेंट एग्जाम एवं विशेष परीक्षा एक साथ ही आयोजित की जाएगी।परीक्षा संपन्न होने के बाद एडमिशन में किसी भी छात्र को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए रिजल्ट 30 मई 2024 को जारी कर दिया जाएगा जिससे वे आसानी से एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकें।
मार्कशीट में नहीं दर्ज होगा कंपार्टमेंट या विशेष परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि कंपार्टमेंट या विशेष परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए किसी भी मार्कशीट में कंपार्टमेंट या विशेष परीक्षा दर्ज नहीं होगी। इससे छात्र बिना चिंता के इस एग्जाम में भाग लेकर परीक्षा पास कर सकते हैं या अपने रिजल्ट में सुधार कर सकते हैं।
छात्र ध्यान रखें कि इस एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम अंक माने जाएंगे, मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक स्वतः ही निरस्त माने जाएंगे और छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद नई मार्कशीट प्रदान की जाएगी और पुरानी मार्कशीट स्कूल में जमा करनी होगी।यह भी पढ़ें- Bihar Board Result 2024: 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स के लिए ये हैं ऑप्शन, लाखों में होगी सैलरी