Bihar Board: 13 मार्च से शुरू होंगी बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा की परीक्षाएं, BSEB ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल
बिहार बोर्ड से संबद्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। इस कक्षा के लिए वार्षिक परीक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 13 मार्च 2024 से शुरू होंगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अब जारी हुए शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी कर लें जिससे उन्हें एग्जाम के समय दिक्कत न हो।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड ने 11वीं कक्षा के लिए फाइनल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 13 मार्च, 2024 से शुरू होंगी। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार, बीएसईबी 11वीं की परीक्षाएं 13 मार्च 2024 से शुरू होंगी और 20 मार्च 2024 तक जारी रहेंगी। कुल सात दिनों में फाइनल एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे। वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
माह मार्च, 2024 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचना।#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/kecqUw3PAs
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 6, 2024
जारी हुए टाइमटेबल के अनुसार, पहले दिन यानी कि 13 मार्च, 2024 को 11वीं कक्षा के लिए फिजिक्स, अकाउंटेसी सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद, 14 मार्च, 2024 को मैथ्स, बायोलॉजी, ज्योग्राफी सहित अन्य सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे। Bihar Board Class 11th Time Table 2024: दो पालियों में होगी परीक्षाएं
बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए दिए गए समय के अनुसार अपने परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से आने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इसके अलावा, बिहार बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए परिणाम जारी करेगा। संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने नतीजे घोषित हो सकते हैं। यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result: तय हुई टॉपर्स के इंटरव्यू की तारीख, जानें कब घोषित हो सकता है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट