Bihar Board Class 12th result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी सभी स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों की घोषणा, पिछले वर्ष इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20 मार्च से 24 मार्च के बीच कभी भी जारी किये जाने की संभावना है। परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा और साथ ही तीनों स्ट्रीम- आर्ट्स कॉमर्स एवं साइंस से टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नामों की घोषणा भी की जाएगी। पिछले वर्ष के टॉपर्स के नाम आप यहां से चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक BSEB 12th Result के लिए आज यानी 18 मार्च को कभी भी अधिसूचना के माध्यम से नतीजे जारी होने को लेकर तिथि एवं समय की जानकारी साझा की जाएगी। अनुमान के मुताबिक रिजल्ट होली से पहले ही घोषित कर दिया जाएगा।
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किये जाएंगे जिसके बाद आप मांगी गई डिटेल रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके नतीजे चेक कर सकेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी सभी स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों की घोषणा
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड रिजल्ट शिक्षा मंत्री एवं बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के साथ ही सभी स्ट्रीम के अनुसार टॉपर्स के नामों की लिस्ट भी जारी की जाएगी।पिछले वर्ष लड़कियों ने मारी थी बाजी
आपको बता दें कि पिछले वर्ष सभी स्ट्रीम- आर्ट्स, कॉमर्स एवं विज्ञान में लड़कियों ने टॉप किया था। देखना होगा कि इस वर्ष कौन पहली पोजीशन हासिल करता है। पिछले वर्ष में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट निम्नलिखित है-- कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर: सौम्या शर्मा, रजनीश कुमार पाठक, भूमि कुमारी, तनुजा सिंह, कोमल कुमारी
- साइंस स्ट्रीम के टॉपर: आयुषी नंदन, हिमांशु कुमार, शुभम चौरसिया, अदिति कुमारी, रमा भारती
- आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर: मोहादेसा, कुमारी प्रज्ञा, सौरभ कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मोहम्मद शारीक, चंदन कुमार
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्रों को उस लिंक पर क्लिक करके रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द, नतीजे इस तारीख तक