Move to Jagran APP

Bihar Board Date Sheet 2024: फरवरी में होंगी बिहार बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं, जल्द जारी होगी डेटशीट

Bihar Board Date Sheet 2024 फिलहाल बोर्ड ने इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है। दरअसल इस साल 2023 में बीएसईबी मैट्रिक परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी और बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 1 से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 24 Oct 2023 10:40 AM (IST)
Hero Image
Bihar Board Date Sheet 2024: फरवरी-मार्च में हो सकती हैं बिहार बोर्ड की परीक्षाएं
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Bihar Board Date Sheet 2024: बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। बोर्ड की ओर से परीक्षाएं फरवरी-मार्च के महीने में आयोजित की जा सकती है। वहीं, एग्जाम के लिए जल्द ही शेड्यूल भी रिलीज हो सकता है।

हालांकि, फिलहाल बोर्ड ने इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है। दरअसल, इस साल 2023 में बीएसईबी मैट्रिक परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी और बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 1 से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। वहीं, इसके पहले भी बोर्ड ने इन्हीं महीनों में एग्जाम कराए हैं। अब अगर बिहार बोर्ड इसी पैटर्न को फॉलो करता है तो BSEB अगले साल 2024 में फरवरी-मार्च में एग्जाम कंडक्ट करा सकता है। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।

biharboardonline.bihar.gov.in पर डाउनलोड कर सकेंगे एग्जाम शेड्यूल

बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की वार्षिक परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी करेगा। इसके अलावा, बोर्ड अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसकी जानकारी शेयर कर सकता है। वैसे आमतौर पर बिहार बोर्ड डेढ़ से दो महीने एग्जाम डेट शीट जारी करता रहा है तो संभव है कि इस साल भी ऐसा हो और इस आधार पर दिसंबर में डेटशीट रिलीज की जाए। 

BSEB10th, 12th Exam Date Sheet 2024: बिहार बोर्ड एग्जाम डेटशीट को ऐसे करें डाउनलोड

बिहार बोर्ड एग्जाम डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, बीएसईबी 10वीं, 12वीं डेट शीट 2023 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसके बाद, फ़ाइल डाउनलोड करें और कक्षा 10 और 12 के लिए अपनी परीक्षा तिथियां जांचें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

यह भी पढ़ें: Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के लिए अब इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन, BSEB ने बढ़ाई डेट