Bihar Board Exam 2024: इन छात्रों पर दो साल का बैन लगाएगा बिहार बोर्ड, जानिए BSEB ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम
बोर्ड ने देरी से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर छात्र देर से प्रवेश करते हैं या अवैध रूप से प्रवेश करते हैं तो बोर्ड उन्हें दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर देगा। ऐसे स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देगा। इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक, निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले और जबरदस्ती और अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करने वाले स्टडूडेंट्स पर बिहार बोर्ड दो साल का बैन लगाएगा। बोर्ड ने कहा है कि, जो भी छात्र-छात्राएं ऐसा करते हुए पकड़ में आते हैं तो इन स्टूडेंट्स को दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स का साथ देने वाले केंद्राधीक्षक एंव चिन्हित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट पर शेयर किया है।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricAnnualExam2024 pic.twitter.com/41eDt6Fnyj
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 15, 2024
बोर्ड ने अपनी सूचना में यह भी कहा है कि इन स्टूडेंट्स को दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित होने के साथ-साथ इनके खिलाफ प्राथिमकी भी दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही, केंद्राधीक्षक और चिन्हित व्यक्ति के खिलाफ भी निलंबन के साथ प्राथिमकी भी दर्ज की जाएगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने के आधे घंंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। Bihar Board Exam 2024: 23 फरवरी तक चलेंगी बिहार बोर्ड की परीक्षाएं
बिहार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फिलहाल आयोजित की जा रही हैं। 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं हैं और यह 23 फरवरी, 2024 तक चलेंगी। बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जा रही है। सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से और दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं, दोपहर का सत्र दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक कंडक्ट कराय जा रहा है। यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, भूलकर भी न ले जाएं एग्जाम में ये चीजें साथ, वरना होगी मुश्किल