Bihar Board Inter Result: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, मोबाइल से चेक कर सकेंगे नतीजे
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से रिजल्ट के लिए आधिकारिक सूचना आज या कल में जारी किये जाने की संभावना है। रिजल्ट की डिटेल बाहर आने के बाद जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरमीडिएट कक्षा का परिणाम होली से पहले घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से इस वर्ष इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से रिजल्ट जारी होने से संबंधित जानकारी आज या कल साझा की जा सकती है। जानकारी साझा होने के साथ ही रिजल्ट जारी होने की तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 21 मार्च से 24 मार्च के बीच जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया जायेगा जिसे छात्र अपने मोबाइल, टैब या लैपटॉप से चेक कर सकेंगे।
खुद से कैसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने पर छात्र उसे चेक करने परेशान रहते हैं। इसके लिए वे कभी-कभी कैफे के बाहर भी लाइन लगाते हैं। लेकिन हम यहां आपको आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप खुद के गैजेट मोबाइल, लैपटॉप या टैब से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे और इससे आप कैफे के चार्ज से भी बच सकते हैं।अपने गैजेट से इस तरीके से चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जैसे ही घोषित हो आप अपने गैजेट पर biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com या results.biharboardonline.com में से एक वेबसाइट गूगल या क्रोम पर डालें। अब वेबसाइट स्क्रीन पर ऊपर आ जाएगी जिसे पर क्लिक करें। अब आपको इंटरमीडिएट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद उसमें अपना रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट कर दें। आप स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जायेगा। इसके बाद आप इसका स्क्रीनशॉट ले लें या मार्कशीट डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें।ज्यादा हो सकता है ट्रैफिक
रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक हो सकता है इसलिए आप ऊपर दी गयी अलग-अलग वेबसाइट पर ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड्स की ओर से एसएमएस से भी रिजल्ट प्राप्त करवाने का ऑप्शन भी दिया जाता है। इसमें रिजल्ट कुछ देर में प्राप्त हो जाता है।यह भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं नतीजे होली से पहले संभव, मोबाइल से चेक कर सकेंगे नतीजे