Move to Jagran APP

Bihar DElEd Exam Date 2020: 22 अक्टूबर को 380 केंद्रों पर आयोजित होगी बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, पढ़ें डिटेल

Bihar DElEd Exam Date 2020 डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 1230 तक किया जाएगा ।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 18 Sep 2020 05:58 PM (IST)
Hero Image
Bihar DElEd Exam Date 2020: 22 अक्टूबर को 380 केंद्रों पर आयोजित होगी बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, पढ़ें डिटेल
Bihar DElEd Exam Date 2020: बिहार बोर्ड की डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक खबर है। बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट, biharboardvividh.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा 22 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। प्रदेश भर में बने 380 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पटना में 23 केंद्र बनाए गए हैं।

बता दें कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक किया जाएगा। छात्रों को ओएमआर शीट पर परीक्षा देनी होगी। इसमें कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। कुल 450 अंकों के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा नेगेटिव मार्किंग आधारित होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक निर्धारित है, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले बिहार बोर्ड द्वारा डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को दो बार स्थगित किया जा चुका है। पूर्व में यह परीक्षा 28 मार्च, 2020 को आयोजित होने वाली थी। लेकिन, कोविड-19 महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। आगे चलकर इसे 10 अगस्त, 2020 को निर्धारित किया गया। जबकि, संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बोर्ड द्वारा इसे पुनः टाल दिया गया।

गौरतलब है इस परीक्षा के लिए 1 लाख 81 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बिहार बोर्ड की वेबसाइट, biharboardvividh.com पर आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर, 2019 से शुरू होकर 29 दिसंबर, 2019 को समाप्त हुई थी। वहीं, 30 दिसंबर 2019 से 3 जनवरी 2020 तक आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए समय दिया गया था। बता दें कि परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश दिए जाएंगे।