Move to Jagran APP

Bihar: पहली से आठवीं तक के छात्र होंगे अगली कक्षा में प्रोन्नत, नहीं देनी होगी परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Bihar बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए और बाधित हुई नियमित शैक्षणिक गतिविधियों के चलते राज्य के सभी स्कूलों में पहली से लेकर आठवीं तक के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की घोषणा की है।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 18 Mar 2021 08:51 AM (IST)
Hero Image
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी नोटिस जारी किया गया।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Bihar: बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए और बाधित हुई नियमित शैक्षणिक गतिविधियों के चलते राज्य के सभी स्कूलों में पहली से लेकर आठवीं तक के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की घोषणा की है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी नोटिस जारी किया गया। सरकार के इस फैसले से राज्य के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के 1 करोड़ 60 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बिना परीक्षा दिये गये ही अगली कक्षा में दाखिला दिया जाएगा।

विभाग के नोटिस के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2019 की नियमावली 10 के अंतर्गत पांचवीं से 8वीं तक स्टूडेंट्स के लिए डिटेंशन पॉलिसी में वर्ष 2020-21 के लिए ढील देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, अधिनियम के अनुसार पहली से लेकर चौथी कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए नो-डिटेंशन पॉलिसी लागू की गयी है।

बिहार सरकार के नोटिस के मुताबिक पिछल वर्ष मार्च से ही स्कूलों के बंद रहने से स्टूडेंट्स को परीक्षाएं देने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। महामारी के चलते असामान्य हालात से सरकार ने 8वीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan: पहलीं से पांचवीं तक के छात्र होंगे बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट, अन्य कक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी

पिछले वर्ष भी नहीं हुई थी परीक्षाएं

बता दें कि वर्ष 2019-20 की वार्षिक परीक्षाओं को भी कोरोना महामारी के प्रसार और रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था। पिछले वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा पहली से लेकर आठवीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिये अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की घोषणा की गयी थी।

यह भी पढ़ें - Puducherry: कक्षा 1 से 9 तक के सभी छात्र उत्तीर्ण घोषित, समर वेकेशन 1 अप्रैल से, शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर