Bihar Neet Counselling 2020: मेरिट लिस्ट और रैंक कार्ड bceceboard.bihar.gov.in पर जारी, करें चेक
Bihar Neet Counselling 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर बिहार नीट काउंसलिंग 2020 का विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो रही है। पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 नवंबर को जारी किया जाना है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 18 Nov 2020 01:21 PM (IST)
Bihar Neet Counselling 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने एमबीबीएस व बीडीएस सीटों के 85 प्रतिशत राज्य कोटा में प्रवेश के लिए UGMAC मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। बिहार नीट काउंसलिंग 2020 के तहत उम्मीदवारों के रैंक कार्ड भी जारी किए गए हैं। नीट यूजी परीक्षा में सफल जिन उम्मीदवारों ने बिहार नीट काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट कर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं और अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना यूजीएमएसी आईडी और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।
इन स्टेप से चेक करें मेरिट लिस्ट व डाउनलोड करें रैंक कार्डयूजीएमएसी 2020 मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध डाउनलोड सेक्शन में रैंक कार्ड और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का अलग-अलग लिंक दिया हुआ है। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक कर अपने यूजीएमएसी आईडी, नीट रोल नंबर, नाम, श्रेणी आदि के अनुसार मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। वहीं, रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार रैंक कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपनी यूजीएमएसी आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Show Rank पर क्लिक करें। अब आपका रैंक कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आगे उपयोग के लिए रैंक कार्ड को डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।
बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर बिहार नीट काउंसलिंग 2020 का विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो रही है। रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरने और लॉक करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है। पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 नवंबर को जारी किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकते हैं।