Move to Jagran APP

Bihar NMMS 2025: बिहार एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, योग्यता, एग्जाम डेट सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

बिहार राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (Bihar NMMS 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 1 दिसंबर तक जारी रहेगी। पात्र छात्र तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। जो भी छात्र इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक सरकार की ओर से प्रतिवर्ष 12000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
Bihar NMMS 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार, पटना की ओर से राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू कर दी गई है। जो भी छात्र इस छात्रवृति परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और इसके लिए योग्यता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले छात्र एवं अविभावक पात्रता अवश्य चेक कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 5 नवंबर 2024
  • आवेदकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं फॉर्म सबमिशन की लास्ट डेट: 1 दिसंबर 2024
  • आवेदकों द्वारा सबमिट किये गए ऑनलाइन एप्लीकेशन का विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन अप्रूवल: 5 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक
  • ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की डेट: 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025
  • परीक्षा की तिथि: 19 जनवरी 2025
  • प्रोविजनल आंसर की पोर्टल पर उपलब्ध होने की तिथि: 25 जनवरी 2025
  • आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट: 31 जनवरी 2025

पात्रता एवं मापदंड

इस छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने के लिए कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना आवश्यक है। इसके साथ ही छात्र ने सातवीं कक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक 12000 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। पात्रता से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए छात्र एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाना होगा और यहां आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है। अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।

यह भी पढ़ें- Free Boarding School: फ्री बोर्डिंग स्कूल में अपने बच्चे को कैसे दिला सकते हैं प्रवेश, यहां जानें पूरी डिटेल