Bihar Police Constable Admit Card: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, CSBC ने एक्टिव किया डाउनलोड लिंक
केंद्रीय चयन पर्षद - सिपाही भर्ती (CSBC) ने बिहार पुलिस में 21 हजार से अधिक सिपाहियों की भर्ती के लिए द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (Bihar Police Constable Admit Card 2024) आज 31 जुलाई को जारी कर दिए हैं। CSBC ने पुनर्परीक्षा की तिथियों की आधिसूचना हाल ही में 11 जुलाई को जारी की थी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 की पुनर्परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद - सिपाही भर्ती (CSBC) द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। पर्षद द्वारा आज, 31 जुलाई को सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, जिन्हें परीक्षा तिथि 7 अगस्त आवंटित की गई है।
दूसरी तरफ, जिन उम्मीदवारों को 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त और 28 अगस्त परीक्षा तिथि आवंटित की गई है; उनके लिए प्रवेश पत्र क्रमश: 4 अगस्त, 11 अगस्त, 14 अगस्त, 18 अगस्त और 21 अगस्त को जारी किए जाएंगे। बता दें कि CSBC ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 की पुनर्परीक्षा की तिथियों की आधिसूचना हाल ही में 11 जुलाई को जारी की थी, जिसमें पर्षद ने परीक्षा की तारीखों के साथ-साथ इनमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र उम्मीदवारों को जारी किए जाने की तिथि भी साझा की थी।
यह भी पढ़ें - बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से, CSBC 15 जुलाई को जारी करेगा प्रवेश पत्र csbc.bih.nic.in पर