Bihar Constable PET Admit Card: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड जारी, 9 दिसंबर से शुरू होगा एग्जाम
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 11 18 21 25 और 28 अगस्त को पेन और पेपर मोड में किया गया था। इसके बाद 14 नवंबर 2024 को लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। वहीं अब भर्ती के अगले चरण में शामिल पीईटी राउंड के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया गया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने सिपाही भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जारी किए हैं। चयनित कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर के साथ डेटऑफ बर्थ एंटर करना होगा। इसके अलावा, कैप्चा काेड एंटर करने के बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इस संबंध में हाल ही में जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया थ कि उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पीईटी 09 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स के लिए पीईटी एडमिट कार्ड 21 नवंबर, 2024 को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसी क्रम में हॉल टिकट का लिंक पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र डाक द्धारा नहीं भेजा जाएगा। साथ ही निर्धारित तिथि पर उम्मीदवारों का पीईटी राउंड में शामिल होना अनिवार्य है, ऐसा नहीं होने पर कैंडिडेट्स को इस चरण के लिए अयोग्य माना जाएगा।
Bihar police Constable PET Admit Card 2024:यहां से प्राप्त कर सकेंगे डुप्लीकेट एडमिट कार्ड साथ ही, जो कैंडिडेट्स किसी भी कारणवश अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में सक्षम नहीं होंगे, वे दिनांक 5 दिसंबर, 2024 को और 06 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय चयन पर्षद के बैक हार्डिग रोड (सचिवालय हाल्ट के पास), पटना- 800001 स्थित कार्यालय से दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक अपना डुप्लीकेट प्रवेश पत्र अपने खर्चे पर प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स हॉल टिकट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar police Constable PET Admit Card 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ये है आसान तरीका बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। अब यहां होमपेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यहां पूछी गई डिटेल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड एंटर करना होगा। सामने आपके अब हॉल टिकट खुलकर आ जाएगा। अब आपका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।