Bihar Police Constable Result: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट नई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर होगा जारी, 4 स्टेप्स में पा सकेंगे नतीजे
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए रिटेन टेस्ट का आयोजन 7 11 18 21 25 और 28 अगस्त 2024 को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद लाखों उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से नई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से लिखित परीक्षा का परिणाम कभी भी घोषित किया जा सकता है, हालांकि अभी तक विभाग की ओर से इस बारे में ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है।
CSBC Constable results ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट नई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर पायेंगे।
नतीजों से पहले आंसर की हो सकती है जारी
अभ्यर्थियों को बता दें कि अभी तक केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की भी जारी नहीं की गई है। अनुमान है कि बोर्ड रिजल्ट से पहले उत्तर कुंजी भी जारी कर सकता है। प्रोविजनल आंसर की में किसी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर अभ्यर्थी तय तिथियों में उस पर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे।केवल 4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे परिणाम
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा या पीडीएफ ओपन करना होगा।
- जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए होंगे क्वालीफाई
जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण के साथ दस्तावेज सत्यापन भी किया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।आपको बता दें कि बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2023 से 20 जुलाई 2024 तक पूर्ण की गई थी और परीक्षा का आयोजन 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को करवाया गया था। इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के कुल 21391 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।यह भी पढ़ें- Bihar Police Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता यहां से करें चेक