Bihar Police Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता यहां से करें चेक
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। रिजल्ट नई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर घोषित किया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। फिजिकल टेस्ट के लिए निर्धारित पात्रता आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थियों को नतीजे जारी होने का इंतजार है ताकी वे भर्ती के अगले चरण की जानकारी हासिल कर सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभाग की ओर से रिजल्ट जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है।
इस वेबसाइट से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
आपको बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस चेंज कर दिया गया है। उम्मीदवारों को बता दें कि अभ्यर्थी अब परिणाम की जांच ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर कर सकेंगे। रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में हो सकेंगे शामिल
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ प्राप्त कर लेंगे उनको फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। जो अभ्यर्थी इस चरण में सफलता प्राप्त करेंगे उनको अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता
फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थी जो जनरल या बीसी कैटेगरी से आते हैं उनकी न्यूनतम लम्बाई 165 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 एवं फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। इसके अलावा ईबीसी, एससी, एसटी की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना आवश्यक है। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 155 सेमी तय की गई है।पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ और महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसी प्रकार पुरुष अभ्यर्थी को लॉन्ग जम्प में 4 फुट और महिला अभ्यर्थी को 3 फुट जम्प करना होगा। पुरुष अभ्यर्थी को 16 पाउंड का गोला 16 फुट और महिला अभ्यर्थी को 12 पाउंड का गोला 12 फुट फेंकना होगा।यह भी पढ़ें- CG SI Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, एप्लीकेशन प्रॉसेस-पात्रता की डिटेल यहां से करें चेक