बिहार बोर्ड ने STET और BSSTET समेत अन्य परीक्षाओं की तिथि भी घोषित, देखें कब होंगे एग्जाम और कब आएंगे नतीजे
बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आंसर-की पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक होगी। इसके साथ ही मार्च 2024 में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षक पात्रत परीक्षा का परिणाम मई 2024 में जारी कर दिया जाएगा। BSSTET का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी 2024 के बीच हो सकता है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Mon, 04 Dec 2023 05:12 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं की डेटशीट के साथ-साथ कई अन्य अहम परीक्षाओं की तिथि भी जारी कर दी है। बोर्ड ने बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET, DElEd, BSSTET Exam Date 2024) सहित अन्य एग्जाम की भी डेट्स जारी कर दी हैं।
बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, BSSTET का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी, 2024 के बीच हो सकता है। इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 प्रथम का आयोजन फरवरी में 1 से 20 तक कराया जा सकता है। इन परीक्षाओं के अलावा, राज्य के सभी डीएलएड कॉलेजों में नामंकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए सूचना और आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 10 जनवरी से 25 जनवरी, 2024 तक है। इसके साथ ही डीपीएड के लिए सत्र 2023- 2025 में नामांकित प्रशिक्षुओं का ऑनलाइन पंजीयन आवेदन 16 से 25 जनवरी के बीच स्वीकार किया जाएगा। इसके साथ ही डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजन की तिथि 06-03-2024 से 12-03-2024 तक है।
Bihar STET, DElEd, BSSTET Exam Date 2024: कब जारी होगी आंसर-की और नतीजे बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आंसर-की पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी से 17 फरवरी, 2024 तक होगी। इसके साथ ही मार्च 2024 में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, माध्यमिक शिक्षक पात्रत परीक्षा का परिणाम मई 2024 में जारी कर दिया जाएगा। सिमुलतला 6वीं प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने और आवेदन प्राप्त करने की तिथि 10 जुलाई से 19 जुलाई 2024 तक। इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET सेकेंड के आयोजन के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरे जाने की संभावित तिथि 26 जुलाई, से 11 अगस्त, 2024 तक है।