Move to Jagran APP

Bihar STET: बिहार एसटीईटी फॉर्म भरने का आज है आखिरी मौका, इन सिंपल स्टेप्स से करें आवेदन, ये देनी होगी फीस

बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 960 रुपये है जबकि एससी एसटी और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 760 रुपये का भुगतान करना होगा। सामान्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के ऐसे कैंडिडेट्स जो दोनों पेपरों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 1440 रुपये फीस देनी होगी।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 01 Mar 2024 09:47 AM (IST)
Hero Image
Bihar STET: बिहार एसटीईटी फॉर्म भरने का आज है आखिरी मौका,इन सिंपल स्टेप्स से करें आवेदन, ये देनी होगी फीस
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एसटीईटी फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) आज 01 मार्च, 2024 को माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2024) के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। इसलिए, जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें अब सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी करे समय से अप्लाई कर दें। कैंडिडेट्स के पास यह अंतिम मौका है, इसके बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

Bihar STET Exam 2024: ये देनी होगी फीस

बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 960 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 760 रुपये का भुगतान करना होगा। सामान्य, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के ऐसे कैंडिडेट्स, जो दोनों पेपरों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 1440 रुपये फीस देनी होगी। इसके साथ ही एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह फीस 11440 रुपये है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। 

Bihar STET Exam 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए इन सिंपल स्टेप्स से करें आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebstet2024.com/ पर जाना होगा। अब होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब संपर्क नंबर और ईमेल आईडी, जैसे बेसिक डिटेल्स एंटर करके पंजीकरण करें। अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन पत्र तक पहुंचें। आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। हस्ताक्षर और फोटोग्राफ सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म जमा करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके रख् लें।

यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3 Exam: 15 और 16 मार्च को होगी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा, बीपीएससी ने जारी की एग्जाम डेट्स