Bihar TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम इस तारीख संभव, BEd कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट
Bihar TRE Result 2023 बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने हाल में जानकारी साझा की थी कि बिहार टीआरई रिजल्ट 2023 की घोषणा दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए नतीजे और सेकेंड फेज में 5वीं कक्षा तक के परिणाम घोषित होंगे। ऐसे उम्मीदवारों को नतीजों से सम्बन्धित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 08 Sep 2023 10:21 AM (IST)
Bihar TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के विद्यालयों में 1.7 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन 24 से 26 अगस्त 2023 तक किया था। इस परीक्षा के आयोजन के बाद सम्मिलित लाखों उम्मीदवारों को अब नतीजों का इंतजार है। आयोग द्वारा बीपीएससी टीआरई रिजल्ट 2023 की घोषणा का तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
हालांकि, बीपीएससी के अध्यक्ष ने हाल में जानकारी साझा की थी कि बिहार टीआरई रिजल्ट 2023 की घोषणा दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए नतीजे और सेकेंड फेज में 5वीं कक्षा तक के परिणाम घोषित होंगे। ऐसे उम्मीदवारों को नतीजों से सम्बन्धित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
Bihar TRE Result 2023: बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती पर BEd कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट
दूसरी तरफ, उच्चतम न्यायालय द्वारा राजस्थान शिक्षक भर्ती के एक सम्बन्धित मामले में प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) पर शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड (अन्य नाम बीटीसी) किए उम्मीदवारों को ही योग्य ठहराया गया था, जबकि NCTE की गाइडलाइंस के अनुसार ही बीपीएससी ने टीआरई 2023 के अंतर्गत 79 हजार प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस गाइडलाइंस के अनुसार बीएड उम्मीदवार सशर्त प्राथमिक शिक्षक के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इन उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 6 माह के भीतर प्राथमिक शिक्षक के लिए जरूरी पात्रता प्रस्तुत करनी होगी।हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अब बीपीएससी ने प्रथामिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन किए बीएड उम्मीदवारों को अपना डीएलएलडी सर्टिफिकेट अपलोड करने का विकल्प दिया है। इन उम्मीदवारों को अपना सर्टिफिकेट आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर शनिवार, 9 सितंबर से सोमवार, 11 सितंबर के बीच अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए इस संदर्भ में बीपीएससी नोटिस देखें।